


बीकानेर। जिले में इन दिनों चोरों ने धावा बोल रखा है जो आये दिन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के लिये चुनौति बने हुए है।
अज्ञात चोर शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी लगातार सैंधमारी कर रहे है। बीते चौबीस घंटों के अंतराल में जिले के अलग अलग थानों में चोरी की पांच वारदातें सामने आई है। जानकारी के अनुसार बंगलानगर निवासी महावीर डूडी ने नया शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात चोर उसके घर का ताला तोडकर संदूक में रखी नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, प्लॉट के कागजात चोरी कर ले गए। वहीं व्यास कॉलोनी थाने में मेडिकल कॉलेज रोड निवासी अल्ताफ अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आठ फरवरी को मैं अपनी दुकान के ताला लगाकर घर गया। अगले दिन सुबह सात बजे वापस दुकान का ताला खोला तो अंदर सामान बिखरा हुआ था और पीछे वाला गेट खुला मिला। अज्ञात चोर दुकान से लैपटॉप, घडी, मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान ले गए। इसी तरह नापासर थाने में भी चोरी का एक मामला दर्ज हुआ है। परिवादी रामनिवास जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी के सूटकेस से एक मंगलसूत्र, कान की बाली, नाक के दो लोंग व चांदी के आइटम चोरी हो गए। इसके अलावा जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में चोरों ने ज्वैलरी शॉप पर धावा बोलकर लाखों के गहने चुरा लिए। पुलिस के अनुसार, महावीर सोनी निवासी खारबारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नौ फरवरी की मध्यरात्रि अज्ञात चोर उसके खाराबारा गांव स्थित ज्वैलर्स की दुकान में रखी अलमारी में से सात किलो चांदी, 70 ग्राम सोने के आभूषण और 1.80 लाख रुपए चोरी कर ले गए। वहीं, दूसरी वारदात छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सत्तासर में हुई है। इस मामले में परिवादी मोनू सोनी निवासी छत्तरगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नौ फरवरी की मध्यरात्रि ज्वैलर्स की दुकान से अज्ञात चोर एक किलो पुरानी चांदी, पांच सौ ग्राम चांदी की अंगूठी, बिछुडी के अलावा सोने के आइटम चुरा ले गए।
