किशनगढ़। अजमेर जिले की बांदरसिंदरी थाना पुलिस ने शनिवार शाम नाकाबंदी के दौरान एक कार से 2 करोड़ 7 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। कार में सवार दो भाइयों अविनाश जैन और अंकित जैन से पूछताछ की। दोनों नकदी लेकर किशनगढ़ से जयपुर की ओर जा रहे थे। आरोपी राशि किस काम से ले जा रहे थे अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी सिटी मनीष शर्मा भी बांदरसिंदरी थाने पहुंच गए।थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से शाम 4 बजे के आसपास सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार में हथियार ले जाए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई। हाईवे पर नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान किशनगढ़ की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकवाया तो चालक घबरा गया। पूछताछ करने पर चालक संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाया। इससे पुलिस का शक और गहरा गया। पुलिस ने जब कार की तलाशी की तो बैग में नकदी भरी हुई थी। पुलिस ने दोनों कार सवार को हिरासत में लेकर नोटों का बैग और कार जब्त कर ली।
पुलिस को मंगवानी पड़ी मशीन
बांदरसिंदरी थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया- थाने पहुंचने के बाद दोनों बैगों में भरी नगदी गिनने में पुलिस के जवान कम पड़ गए। शनिवार को बैंकों का अवकाश होने के कारण नजदीक के ई-मित्र से नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। मशीन की सहायता से बैंगों में भरे नोटों की गणना की गई तो कुल राशि दो करोड़ सात लाख रुपए निकली।