हथियारों से लैस है शहर में सक्रिय गैंगों के बदमाश गिरफ्त में आये दो अपराधियों को चार दिन के रिमांड पर लिया
बीकानेर। घातक हथियारों के साथ पुलिस की गिरफ्त में आये चार अपराधियों कीकुण्डली खंगालने पर पुलिस ने शहर में सक्रिय दो गैंगों का पता लगाया है। पुलिसके अनुसार दोनों ही गैंग के अपराधी हथियारों से लैस है,इनका पता लगाकर धरपकडक़े प्रयास किये जा रहे है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक गैंग से जुड़े देवकिशनटाक और उसके साथियों के खिलाफ फायरिंग एक केस दर्ज किया है। नया शहर थाने मेंदर्ज रिपोर्ट के अनुसार हथियारों के साथ पकड़े गये माधव पुरोहित के पिता
स्वरूप शंकर ने आरोप लगाया है कि देवकिशन टाक और उसके तीन चार साथी बुधवार कीरात हथियारों से लैस होकर मेरे घर पर आये और माधव को बाहर निकालने के कहा औरजान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग की। पुलिस अब देवकिशन टाक की तलाश में जुटी हुई है। अब तक की जांच पड़ताल में पता चला है कि देवकिशन टाक और माधवपुरोहित के बीच किसी आपसी विवाद को लेकर रंजिश चल रही है। इनके बीच गैंगवार कीआशंका को देखते हुए पुलिस ने बुधवार की रात सघन अभियान चलाकर माधवपुरोहित,उमेश सियाग,दानिश भाटी और महिपाल को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चारपिस्टल,एक देशी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद किये थे। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया इनमें दानिश भाटी और महिपाल चौधरी को न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया गया जबकि माधव पुरोहित और उमेश सियाग को चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस के अनुसार रिमांड के दौरान पूछताछ में दोनों अपराधियों से कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है। यह भी पता चला है कि अनिल विश्रोई की गैंग से जुड़े माधव पुरोहित और उमेश सियाग की निशानदेही पर कई और अपराधियों के पास हथियार बरामद हो सकते है। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि अवैध हथियार पारीक चौक निवासी माधव पुरोहित ही सप्लाई करता है।