


बीकानेर। थाना इलाके में रात हाईवे पर नौरंगदेसर के पास यमदूत बनकर आया वाहन एक अज्ञात जने की जिंदगी कुचल गया। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्तगी का प्रयास किया लेकिन मृतक का पता नहीं होने पर शव को पीबीएम होस्पीटल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार भिखारी से दिखने वाले इस शख्स को हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने बुरी तरह कुचल दिया और मौके पर उसकी मौत हो गई। मृतक के जैकेट की जेब में कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला, शिनाख्त के लिये हाईवे के नजदीकी गांवों,होटलों और ढाबों पर पूछताछ की गई लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 50-55 साल और शरीर दुबला पतला है। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसका सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है।
