बीकनेर। नापासर थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सडक़ किनारे खड़े व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। नापासर पुलिस के अनुसार नौरंगदेसर के पास एक व्यक्ति सडक़ किनारे खड़ा था। तभी श्रीडूंगरगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार बोलेरो आई। बोलेरो ने नौरंगदेसर के पास सांखला पम्प के सामने सडक़ किनारे खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। बोलेरो व्यक्ति के सिर के ऊपर से गुजऱ गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर नापासर थाने के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर सुरेशकुमार भादू मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।