बीकानेर। मकर संक्रांति पर्व के दिन घर में घुसकर महिला व उसके बेटे के साथ मारपीट करने का मामला पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस मामले में दो भाइयों को नामजद किया गया है। इस आशय की रिपोर्ट जांगलू गांव में रहने वाली भंवरी देवी पत्नी रामस्वरूप विश्नोई ने थाने में दी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि मकर संक्रांति के दिन आरोपी जांगलू निवासी विकास विश्नोई व उसके भाई मनीष ने घर में घुसकर उसके व उसके बेटे के साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।