


श्रीगंगानगर। जिले के रायसिंहनगर कस्बे में दुकान के ऊपर रखे कबाड़ में आग से गुरुवार सुबह हडक़ंप मच गया। आसपास के दुकानदारों ने प्रयास कर आग पर काबू पाया। हालांकि आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन आसपास के दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित दुकान महावीर गारमेंट पर हुई। आसपास के दुकानदार में बाद में आग पर काबू पाया।
छत पर रखे थे पुराने तार
दुकान की छत पर पुराने तार और कुछ अन्य कबाड़ रखा था। दुकान मालिक ने इसे नीचे लाकर जलाने की बजाय छत पर ही जला दिया। सुबह के समय हवा चलने से आग भडक़ने लगी। जब पास के मकान मालिकों तक धुआं पहुंचा तो उन्होंने छत पर देखा। वहां छत पर कबाड़ जलता दिखा तो ऊपर से पानी डालकर इसे बुझाया।
व्यापारी बोले हो सकता था बड़ा हादसा
आसपास के दुकानदारों ने बताया कि महावीर गारमेंट छत पर कबाड़ जलने से एक बार दुकानदारों में हडक़ंप मच गया लेकिन बाद में इसे काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ मिनट यदि आग का पता नहीं लगता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
