बीकानेर। बहुचर्चित मोनालिसा हत्याकांड में मुख्य आरोपी भवानीसिंह को पुलिस ने हरिद्वार ले गई है। एक टीम उसे लेकर रवाना हुई। वहीं इसी मामले में एक अन्य संदिग्ध से पिछले दो दिन से
पुलिस पूछताछ कर रही है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि मुख्य आरोपी भवानीसिंह ने मोनालिसा की अिस्थयां हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित करने की जानकारी दी। आरोपी
को पुलिस टीम के साथ हरिद्वार भेजा गया है, वहां अिस्थयां विसर्जन के संबंध में उससे साक्ष्य जुटाए जाएंगे। उक्त मामले में अब भी दो अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। वहीं इस मामले में मोनालिसा
का मृत्यु जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने में सहयोग करने वाले अधिवक्ता नवल धवल एवं जमीन कारोबारी मुकेश को जेल भिजवा दिया है। हत्याकांड में सबूत नष्ट करने के मामले में मुख्य आरोपी के दोस्त को
- Advertisement -
पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
दो साल पहले कोरोनाकाल में मोनालिसा की जयपुर में मौत हो गई थी। उसके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक व संबंधित थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए परिवाद दिया, लेकिन पुलिस ने कोई क
ार्यवाही नहीं की। इस पर मोनालिसा के परिजनों ने पुलिस महानिदेशक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। तब 21 नवंबर, 22 को यह मामला सदर थाने में दर्ज हुआ था। रिपोर्ट में जयपुर रोड िस्थत करोड़ों क
ी जमीन हड़पने के लिए मोनालिया की साजिशन हत्या करने का भवानीसिंह, रविन्द्र रामपुरिया, चिराग रामपुरिया, जसवंत जाट व एक अन्य पर आरोप लगाया गया था।