


बीकानेर। महाजन यहां से करीब पांच किमी दूर राजमार्ग संख्या 62 पर अरजनसर की तरफ एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार चार व्यक्ति घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बीकानेर से सूरतगढ़ की तरफ जा रही एक कार राजमार्ग पर अचानक पशु आ जाने से कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार तीन-चार पलटे खाकर सडक़ से नीचे उतर कर एक खेत में जा घुसी। हादसे में कार में सवार चार यात्रियों को हल्की चोटें आई। घटना की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को महाजन अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी गई।
