


बीकानेर। देशनोक पुलिस ने नाईट गश्त के दौरान अवैध देशी शराब की सप्लाई करने जा रहे एक जने को धर दबोचा और उसके कब्जे से देशी शराब के सैंतालीस पव्वे बरामद किये। एसएचओं देशनोक रूपाराम ने बताया कि हाईवे पर जेंगला फांटा के पास नाकाबंदी के दौरान प्लास्टिक कट्टा ले जा रहे देशनोक निवासी पृथ्वीराम पुत्र बालूराम रेगर को निगरानी में लेकर कट्टे की तलाशी ली तो उसमें देशी शराब के पव्वे बरामद हो गये। पुलिस के अनुसार आरोपी बीते कई दिनों से इलाके में देशी शराब की अवैध सप्लाई में लिप्त है। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत के दर्ज कर लिया है।