


नागौर। नागौर की पांचौड़ी थाने की पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान होकर शनिवार को एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। जैसे-जैसे लोगों को इसका पता चला वे पानी की टंकी की तरफ दौड़े, उससे समझाइश करने लगे, लेकिन वो नहीं माना। आखिर में काफी समझाइश और मशक्कत के बाद युवक पानी की टंकी से नीचे उतरा। लेकिन वो वहां से भाग गया। दरअसल, परबतसिंह नाम का युवक पुलिस की कार्यशैली से नाराज हो पानी पानी की टंकी पर चढ़ गया था।
जानकारी अनुसार पुलिस पर 376 के झूठे मुक़दमे में फंसाने का आरोप भी लगा रहा था। युवक का कहना था कि उसने अपराध नहीं किया था, बावजूद इसके पुलिस उसको झूठे मुकदमें में फंसा रही है। वहीं दूसरी ओर पानी पर चढ़े युवक को लोगों की समझाइश के बाद उतारा गया। जानकारी अनुसार युवक के पिता पूर्व उप सरपंच रूपसिंह ने थाने के हैडकांस्टेबल सुख राम पर आरोप लगाया की पिछले काफी दिनों से हैडकांस्टेबल युवक को परेशान कर रहा था और युवक द्वारा दी गई रिपोर्ट पर हेडकांस्टेबल मुकदमा दर्ज नहीं कर रहा था। युवक तीन दिन से रोजाना थाने के चक्कर लगा कर परेशान हो गया था। इस पूरे घटनाक्रम से परेशान हो युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया। जोकि बाद में समझाइश कर युवक को टंकी से नीचे उतारा गया। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी है।
