


बीकानेर । शहर और कालोनियों में चोरों की गतिधियां लगभग निरंकुश महसूस होने लगी है। वारदातों का सिलसिला थम नहीं रहा। भरी बस्ती से चोरियां होने से लोगों में अपने माल असबाब की सुरक्षा संबंधी चिंताएं भी बढ़ रही है। एमडीवी कॉलोनी में चोरी की एक ऐसी ही घटना हुई है। लोग जा रहे थे, रात अभी गहराई भी न थी कि चोर एक मकान का दरवाजा तोड़ कर लाखों का माल समेट ले भागे। पुलिस के अनुसार, मुरलीधर व्यास कॉलोनी में माली की बाड़ी के पास स्थित मुकेश कुमार पुरोहित के घर बीती रात अज्ञात चोर गहने व नगदी चोरी कर ले गए। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि मैं और मेरा परिवार मेरे पास वाले मकान में बैठे थे। दूसरा मकान था। रात करीब साढे दस बजे हमारे मकान में से आवाज आई तो मेरा बेटा आवेश व मेरी पत्नी भाग कर बंद मकान की तरफ गए। अंदर जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा टूआ हुआ था तथा घर में से दो व्यक्ति छत कूदकर भाग गए। बाद में घर संभाला तो 12 हजार रुपए नगद, सोने के गहने करीब आठ–दस तौला, चांदी करीब 20 तौला व अन्य सामान नहीं मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई फुसाराम को सौंपी गई है।
