


बीकानेर। कोलायत तहसील के नोखड़ा ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मणराम देपावत पर हमलेबाजी की वारदात में नामजद सरपंच के देवर डूंगरराम पुत्र टीकूराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओं कोलायत बलवंत कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी
डूंगरराम की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई थी,शुक्रवार को उसके गांव में मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी में रहे कि सोमवार को हुई इस घटना के दौरान ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मणदान देपावत अपने कार्यालय में काम रहे थे। इस दौरान सरपंच विमलेश कुमारी का ससुर तब टीकूराम मौके पर आया और ग्राम विकास अधिकारी को धमकाते हुए
हाथ-पैर तोडऩे की धमकी दी। आरोपी ने धक्का-मुक्की भी की। तब पंचायत में कनिष्ठ सहायक संतोष धानका भी उनके साथ था। इसके कुछ देर बाद ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मणराम देपावत अपने सहयोगी पंचायत सहायक कस्तुराराम के साथ बाइक पर
नोखड़ा गांव के प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण करने के लिए रवाना हुआ। तब जितेन्द्र कुमार पुत्र टीकुराम,डूंगरराम पुत्र टीकूराम, किसानाराम पुत्रसांवलाराम, श्रवणसिंह पुत्र हिम्मतसिंह व तीन-चार अन्य एक कार में आए।आरोपियों ने बाइक से नीचे गिरा दिया। जान से मारने की नीयत से लाठी-सरियों सेहमला किया। पीडि़त के अंदरूनी चोटें आईं। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारीके लिये ग्राम विकास अधिकारी संघ ने आंदोलन चला रखा था और शनिवार को कोलायतथाने के घेराव की चेतावनी दे रखी थी। एसएचओं ने बताया कि घटना में शामिल एकमुलजिम को गिरफ्तार कर लिया गया है जल्द ही शेष मुलजिमों की गिरफ्तारी कीजायेगी।
डूंगरराम की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई थी,शुक्रवार को उसके गांव में मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी में रहे कि सोमवार को हुई इस घटना के दौरान ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मणदान देपावत अपने कार्यालय में काम रहे थे। इस दौरान सरपंच विमलेश कुमारी का ससुर तब टीकूराम मौके पर आया और ग्राम विकास अधिकारी को धमकाते हुए
हाथ-पैर तोडऩे की धमकी दी। आरोपी ने धक्का-मुक्की भी की। तब पंचायत में कनिष्ठ सहायक संतोष धानका भी उनके साथ था। इसके कुछ देर बाद ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मणराम देपावत अपने सहयोगी पंचायत सहायक कस्तुराराम के साथ बाइक पर
नोखड़ा गांव के प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण करने के लिए रवाना हुआ। तब जितेन्द्र कुमार पुत्र टीकुराम,डूंगरराम पुत्र टीकूराम, किसानाराम पुत्रसांवलाराम, श्रवणसिंह पुत्र हिम्मतसिंह व तीन-चार अन्य एक कार में आए।आरोपियों ने बाइक से नीचे गिरा दिया। जान से मारने की नीयत से लाठी-सरियों सेहमला किया। पीडि़त के अंदरूनी चोटें आईं। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारीके लिये ग्राम विकास अधिकारी संघ ने आंदोलन चला रखा था और शनिवार को कोलायतथाने के घेराव की चेतावनी दे रखी थी। एसएचओं ने बताया कि घटना में शामिल एकमुलजिम को गिरफ्तार कर लिया गया है जल्द ही शेष मुलजिमों की गिरफ्तारी कीजायेगी।