


मेष : कोई व्यक्तिगत समस्या हल हो जाने से घर के रखरखाव संबंधी कार्यों पर बेहतर तरीके से ध्यान दे पाएंगे। नजदीकी लोगों से मेल मुलाकात करने का मौका मिलेगा। किसी पूर्व योजना को क्रियान्वित करने के लिए भी अनुकूल परिस्थितियां बनेंगी।
वृष : आपकी सादगी पूर्ण जीवन शैली घर तथा बाहर दोनों जगह उचित व्यवस्था बना कर रखेगी। सोसाइटी अथवा सामाजिक लोगों के बीच आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी। फाइनेंस संबंधी कार्य यथा समय मन मुताबिक तरीके से संपन्न हो जाएंगे।
मिथुन : आज व्यस्तता बहुत दिनचर्या रहेगी तथा कई तरह की गतिविधियों में आपको ध्यान देना पड़ेगा। किसी खास मित्र की मदद करके आपको सुकून मिलेगा। अपनी क्षमता को सकारात्मक तथा महत्वपूर्ण गतिविधियों में लगाएंगे।
कर्क : लोगों से मुलाकात का अवसर ना खोए। क्योंकि आज किसी अनुभवी तथा प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी और आपकी उन्नति का भी कोई मार्ग प्रशस्त होगा। आपके अधिकतर काम समय पर व्यवस्थित होते जाएंगे। मनोरंजक यात्रा संबंधी योजनाएं बनेंगी।
- Advertisement -
सिंह : समय अनुकूल है। योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्यों को क्रमबद्ध करते चलें। कोई मुश्किल कार्य आज हल हो सकता है। भूमि अथवा वाहन की खरीदारी संबंधी योजनाएं बनेंगी। आपकी कार्य शैली तथा व्यवहार की प्रशंसा होगी।
कन्या : व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय सामाजिक या सोसाइटी संबंधित गतिविधियों में भी अपना योगदान जरूर दे, इससे आपको सुकून मिलेगा और व्यक्तित्व भी निखरेगा। घर में किसी नए मेहमान की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से उत्सव भरा माहौल रहेगा।
तुला : इस समय वित्तीय मामलों को लेकर कोई भी लिया गया निर्णय फायदेमंद साबित होगा। आपका पूरा फोकस अपने घर तथा परिवार पर होगा। तथा कई रुके हुए कार्य पूर्ण करेंगे। किसी अपरिचित से मुलाकात द्वारा आपकी किसी समस्या का हल निकल सकता है।

वृश्चिक : आज दिन भर धार्मिक तथा सामाजिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी। आपके व्यक्तिगत काम भी परिवार जनों के सहयोग से व्यवस्थित चलते रहेंगे। आप अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखेंगे।
धनु : कई तरह की गतिविधियों में आपकी व्यस्तता रहेगी और आपका ध्यान सिर्फ अपने लक्ष्य पर ही केंद्रित रहेगा और अपनी पिछली कुछ गलतियों में सुधार कर आप सुंदर भविष्य की ओर आगे बढ़ेंगे। उचित निवेश करने में सक्षम रहेंगे। तथा मनवांछित सफलता भी मिलेगी।
मकर : आपसी संबंधों को और अधिक मधुर बनाने में आपका विशेष प्रयास रहेगा। आज आप रोजमर्रा की दिनचर्या से हटकर अपनी रुचि पूर्ण कार्यों में समय व्यतीत करेंगे। आपकी उचित कार्य प्रणाली की वजह से सामाजिक गतिविधियों में आपकी छवि निखरेगी।
कुंभ: किसी मित्र अथवा संबंधी के साथ चल रहे मनमुटाव दूर होंगे और संबंधों में मधुरता आएगी। फाइनेंस संबंधी कार्य व्यवस्थित तरीके से पूरे हो जाएंगे। मानसिक शांति की चाह में किसी एकांत अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जाने का विचार करेंगे।
मीन: परिस्थितियां परिवर्तनशील होंगी। प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों में सफलता मिलेगी। साथ ही निवेश संबंधी कार्यों में भी आशातीत लाभ की संभावना बन रही है। आप अपने परिवार तथा व्यक्तिगत कार्यों को पहली प्राथमिकता देंगे।