


बीकानेर। जस्सूसर गेट पर एक युवक पर कचौड़ी दुकान पर गर्म तेल फेंकने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीडित आज पुलिस अधीक्षक से मिला और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। घटना दो दिसंबर को जस्सूसर गेट की है। जहां नत्थूसर बास निवासी राजू सांखला अपने दोस्त के साथ जस्सूसर गेट स्थित कचौड़ी दुकान पर खड़ा था। इस दौरान बाइक पर आए चन्द्र गहलोत व मुकेश स्वामी ने कचौड़ी दुकान की कड़ाई से एक डिब्बे में गर्म तेल भरकर उसके मुंह पर फेंकने का प्रयास किया। इस दौरान वह नीचे हो गया जिसके कारण गर्म तेल उसकी पीठ पर जा गिरा। जिससे पीठ, पेट व हाथ जल गए। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। घटना के बाद चार दिन वह हॉस्पिटल में भर्ती रहा और नयाशहर पुलिस थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल समाजसेवी शारदा भाट ने बताया कि आरोपी खुल्लेआम घूम रहे है, लेकिन पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही । भाट ने बताया कि जिस दिन राजू के साथ मारपीट हुई उस दिन पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की। दूसरे दिन जब एफआईआर दर्ज हो गई तो अब पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही। पुलिस से जब पूछते है तो कहते है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परंतु आरोपी खुल्लेआम सडक़ों पर घूम रहे है। भाट ने बताया कि आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर यह मांग की गई है कि सब इंस्पेक्टर फुसाराम इस मामले की जांच कर रहे हैं ऐसे में उनसे पूछा जाए कि अब तक आरोपि क्यों गिरफ्तार किया गया। भाट ने बताया कि हमारी मांग है कि आरोपियों को जल्द जल्द गिरफ्तार ककिया जाए अन्यथा वे पीडिता को लेकर भूख हड़ताल पर बैठेगी।