बीकानेर। राजस्थान उच्च न्यायालय के फैसले के बाद नोपाराम जाखड़ ने शुक्रवार को उरमूल डेयरी चैयरमैन का पद पुनः सम्भाल लिया। शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे उन्होंने भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से आए समर्थकों एवं शुभचिंतकों के जयघोष के बीच चैयरमैन का कार्यभार ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान सह-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड ने गत 12 अक्टूबर को तीसरी संतान की जानकारी छुपाने का आरोप लगाते हुए नोपाराम को चौयरमैन पद से बर्खास्त कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ जाखड़ ने राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। राजस्थान उच्च न्यायालय ने नोपाराम जाखड़ को राहत प्रदान करते हुए राजस्थान सह-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड की ओर से जारी बर्खास्तगी के आदेश को निरस्त कर दिया। इस फैसले के बाद नोपाराम जाखड़ को उरमूल डेयरी प्रबंधन की ओर से बर्खास्त करने का आदेश स्वतः खारिज हो गया और उन्होंने शुक्रवार को पदभार पुनः ग्रहण कर लिया।
डायरेक्टरों की बैठक ली
डरमूल चैयरमैन नोपाराम जाखड़ ने कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद डायरेक्टरों की बैठक ली। इसमें किसानों और सहकारी समितियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। पिछले काफी समय से पेंडिंग पड़े कार्यों को तुरंत निपटाने का फैसला किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने एकजुटता प्रदर्शित की। साथ ही मिलकर समस्त कार्य करने और उरमूल के विकास में अपना योगादान देने का आश्वासन दिया। चैयरमैन जाखड़ ने सभी का आभार जताया।
जबरदस्त स्वागत
नोपाराम जाखड़ के चैयरमैन का पदभार पुन ग्रहण करने पर भारी संख्या मंें लोगों ने स्वागत किया। कल रात से ही स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया जो पदभार ग्रहण करने और उसके बाद भी जारी रहा। जाखड़ के निवास पर भी आनेजाने वालों का तांता लगा रहा।
नोपाराम जाखड़ ने संभाला चैयरमेन का पद
