


जसरासर। कातर उपतहसील क्षेत्र में एक कार का संतुलन बिगडऩे से हाइवे से दूर जा गिरी और आग लगने से कार जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई। जानकारी के अनुसार राजूराम नायक, ओमप्रकाश नायक, मनोज नायक व रामनिवास नायक निवासी सोनियासर कार में किसी काम के लिए सोनियासर से कल्याणसर जा रहे थे। इस दौरान स्टेट हाइवे 20 पर तेहनदेसर टोल प्लाजा से एक किमी पहले कार का बेकाबू होने से हाइवे से दूर जा गिरी और पलट गई। फिर एक पेड़ के टकरा गई जिससे कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कार को घेर लिया और जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि कार के गेट खुलने से सवार बाहर निकल गए और बड़ा हादसा नही हुआ। आग की लपटें देखकर आसपास के किसानों व हाइवे पर चलने वाले वाहनों के लोगों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सांडवा थाना के सहायक उप निरीक्षक रामनिवास जाब्ते के साथ घटना स्थल पहुुंचे और चोटिल
लोगों को सांडवा अस्पताल में प्राथमिक इलाज करवाया।
