


बीकानेर। पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा फरार बदमाशों को पकडऩे के लिए अभियान छेड रखा है इसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने पिछले 38 महिनों से फरार आरोपी पर आठ हजार का इनाम लूणकरसर में तीन वर्ष पूर्व जेंसा सरपंच लक्ष्मण जांगू हत्याके मामले में आरोपी संरपच प्रतिनिधि गिरधारी सिंह को गिरफ्तार किया है। डीएसटी टीम ने उसे भीलवाड़ा से पकड़ा है। इसके लिए साइबर सेल दीपक यादव को टास्क दिया गया था जिसमें उन्होंने आरोपी को ट्रेस कर पुलिस को बड़ी सफलता दिलाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीम 2 दिन भीलवाड़ रहकर 20 कपड़ा फैक्ट्ररियों में लेबर का हुलिया बनाकर आरोपी की तस्दीक की तब जाकर पुलिस को सफलता मिली है।
साइबर सेल की 1 साल की कड़ी महेनत करने से शातिर बदमाश आया पकड़ में।शातिर बदमाश ने 3 साल से कभी अपने घर वालो व गांव से बना रखी थी दूरी, फरारी के दौरान नेपाल,भूटान दिल्ली,गुजरात,पंजाब बिहार व जयपुर जोधपुर, जालोर,सिरोही,उदयपुर, बाड़मेर, पाली नागोर आदि जगह निकली फरारी।अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार के निर्देशन में लूनकरणसर वृताधिकारी नोपाराम ,थानाधिकारी लूनकरणसर चन्द्रजीत व हेड कॉन्स्टेबल दीपक यादव मय डीएसटी टीम ने भीलवाड़ा से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक ने 1 साल से मुल्जि़म को पकडऩे का टारगेट दे रखा था साइबर सेल को टास्क। साइबर सेल का टास्क रहा सफल, डीएसटी के हेड कॉन्स्टेबल दीपक यादव का आरोपी को ट्रेस आउट व दस्तयाब करने में रह महत्वपूर्ण योगदान
