


बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में स्थित किशन ज्वेलर्स के सुनील कुमार पुत्र किशन सोनी निवासी सिंगियों का चौक ने कोतवाली पुलिस में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि गोपीकिशन व राजेन्द्र आचार्य नामक दो युवकों ने मेरी दुकान से साने के आभूषण अपनी जेब में डालकर ले गये थे जब पता चलने पर वापस मांगें तो आभूषण देने से मना कर दिया और ऊपर से जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने सुनील कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच राकेश कुमार सउनि को दी गई है।
