


बीकानेर। नोखा रोड़ पर स्कूली बच्चों से भरी मैजिक व स्कॉर्पियो में भिड़ंत हो गई। जिसमे दुर्घटना में मैजिक चालक घायल हो गया। बच्चों के भी मामूली चोटें हो सकती है।
गंगाशहर थाने के हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि स्कॉर्पियो गोगागेट की तरफ से आई थी व भीनासर की ओर जा रही थी। वहीं मैजिक हंसा गेस्ट की तरफ से आई थी व पांच नंबर रोड़ की ओर जाने के लिए घूम रही थी। इसी दौरान दोनों में भिड़ंत हो गई। स्कॉर्पियो रिड़मलसर के शौकत अली की है। दुर्घटना के समय चालक उस्मान उसे चला रहा था। मैजिक पांच नंबर रोड़ स्थित सेठ हीरालाल सौभागमल रामपुरिया विद्या निकेतन की थी। स्कूल प्रिंसिपल के अनुसार बच्चे सुरक्षित हैं, किसी को चोट नहीं लगी है
