


बीकानेर। बुधवार को रोजगार मेले में शिरकत करने आये प्रदेश के मुख्यमंत्री के बीकानेर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाये। पंचशर्ती सर्किल पर भाजमुयों के अध्यच वेद व्यास की अगुवाई में मदन स्वामी सहित कई कार्यकर्ताओं ने सीएम को काले झंडे दिखाये।
