बीकानेर। सोशल मीडिया चाइल्ड पोर्न वीडियो डालने के आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अशोक शर्मा ने फेसबुक व मैसेंजर के माध्यम से चाइल्ड पोर्न वीडियो अन्य लोगों को भेजा था।नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि देशनोक पुलिस को पुलिस अधीक्षक बीकानेर कार्यालय तथा राजस्थान एटीएस-एसओजी जयपुर के अतिरिक्त महानिदेशक कार्यालय की ओर से मिली सूचना के अनुसार बीकानेर क्षेत्र से किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फेसबुक पर बच्चों के अश्लील वीडियो शेयर किए है। इस सबंध में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट तथा आईटी एक्ट के तहत मामला देशनोक थाने में दर्ज कर जांच नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए नोखा पुलिस ने टीम गठित कर अरोपी की तलाश के लिए निर्देशित किया गया।
नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने देशनोक थाना क्षेत्र के आम्बासर गांव निवासी अशोक शर्मा द्वारा अपने मोबाइल फोन से फेसबुक व मैसेंजर से वीडियो भेजने और अश्लील चैट करना पाया गया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पोक्सो एक्ट तथा आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
चाइल्ड पोर्न वीडियों के मामले में पुलिस ने एक जने को दबोचा
