


बीकानेर। जिले के महाजन -सरदारशहर लिंक रोड पर शेरपुरा के पास बाइक सवार ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी । हादसे में घायल युवक की बीकानेर जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देर रात को शेरपुरा के पास एक बाइक सवार युवक खड़े ट्रैक्टर से टकरा गया। हादसे में युवक गम्भीर घायल हो गया। आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर घायल युवक की सुध ली। ग्रामीणों की सूचना पर 108 वाहन चालक कृष्ण कुमार सारण व ईएमटी नरेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे। घायल युवक को महाजन होस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर कर दिया। युवक ने बामनवाली के पास रास्ते मे दम तोड़ दिया। 108 के नरेंद्र शर्मा ने बताया कि कुसुमदेसर भानीपुरा निवासी नरेश कुमार पुत्र कैलाश भारती है। जो बाइक पर अपने ससुराल शेरपुरा गांव आ रहा था । लेकिन शेरपुरा के नजदीक आते ही युवक हादसे का शिकार हो गया। युवक के शव को बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचकर युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि नरेश कुमार की शादी छह माह पहले शेरपुरा निवासी अन्नगर गोस्वामी की लडक़ी से हुई थी । नरेश कुमार बाइक पर ससुराल आ रहा था।
