


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक चाची द्वारा अपने दो जेठूतों पर दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव धर्मास निवासी महिला सुवटीदेवी का आरोप है कि उसके पति का देहांत 34 वर्ष पहले हो गया था और तभी से वो अपने देवर ताजाराम की नाते प्रथा से चूड़ी पहन ली थी और अपना गुजर बसर करने लगी।
गत दीपावली से पहले वह अपने पीहर गई हुई थी और दिवाली से 2 दिन पहले वापस आई तो देखा कि ताजाराम वहां नहीं है और घर में रखे चांदी के गहने, 10 हजार नकदी, बर्तन आदि भी गायब मिले। उसने इधर उधर पता किया तो मालूम हुआ की उसके जेठूते ठुकरियासर निवासी तोलाराम ओर भोजुराम ने ताजाराम का अपहरण कर लिया और गहने, नकदी, बर्तन चुरा लिए। अपहरण के चार पांच दिन बाद ताजाराम की मृत्यु हो गई और इसकी सूचना भी उसे नहीं दी गई।

बाद में उसे पता चला कि आरोपियों ने गत 17 अक्टूबर को ठुकरियासर में स्थित ताजाराम के पैतृक हिस्से की जमीन अपने नाम उपहार पत्र में करवा ली। इसके 2-3 दिन बाद ही ताजाराम की मृत्यु हो गई और उसे अंदेशा है कि उसके दोनों जेठूतों ने जमीन अपने नाम करवा कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जरिए इस्तगासा आए इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच थानाधिकारी अशोक विश्नोई करेंगे।