


जयपुर। नए IAS बने 9 अधिकारियों को मिला राजस्थान कैडर , यक्ष चौधरी , प्रीतम कुमार , यशार्थ शेखर , अंशु प्रिया , सक्षम य गोयल , दिव्यांश सिंह , श्रद्धा गोम , मोहित कासनिया , भाईसारे शुभम अशोक को मिला राजस्थान कैडर , इन्हें जिलों में लगाया जा सकता है असिस्टेंट कलेक्टर या इसके समकक्ष पदों पर , सचिवालय में इसी सप्ताह सीएस की ओर से दी जाएगी वेलकम स्पीच , प्रदेश को कम से कम 100 और आईएएस अधिकारियों की जरूरत , लेकिन कैडर रिव्यू के प्रस्ताव पर अभी केंद्र ने नहीं दिया जवाब
