राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय हो रहे एक नए और शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके असर से प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी और 1 फरवरी को भीलवाड़ा, राजसमंद और पाली जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है, जिसके चलते इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य जिलों में मेघगर्जन और हल्की बारिश को लेकर येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्रदेश में इस विक्षोभ का असर 4 फरवरी तक बने रहने की संभावना है।

