“सबका जीवन रोशन हो” के संकल्प को साकार करते हुए बीकानेर के मेघासर निवासी केदारमल उपाध्याय ने मरणोपरांत नेत्रदान कर मानव सेवा की प्रेरक मिसाल पेश की। केदारमल उपाध्याय (43), जो एचडीएफसी बैंक श्रीडूंगरगढ़ में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, का 30 जनवरी 2026 की रात्रि लगभग 10:30 बजे एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।
पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में सीएमओ डॉ. एल.के. कपिल एवं नर्सिंग ऑफिसर बलवीर सिंह ने परिजनों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात परिजनों—लक्ष्मीनारायण जी एवं शिवलाल शर्मा जी—ने सहमति प्रदान करते हुए इस पुनीत कार्य को संपन्न कराया।
जिलाध्यक्ष नर्सिंग ऑफिसर श्योपत गोदारा ने बताया कि इस प्रकार के कार्य समाज में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं और किसी की मृत्यु के बाद भी कई लोगों के जीवन में रोशनी ला सकते हैं। इस अवसर पर परिजनों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह नेत्रदान आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान के माध्यम से पीबीएम अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में किया गया। आई डोनेशन टेक्नीशियन निलेन्द्र सिंह ने समय रहते सुरक्षित रूप से कॉर्निया संग्रहित किया।
- Advertisement -
इस सेवा कार्य में डॉ. सात्विक कच्छावा, डॉ. उत्सव, नर्सिंग सुपरवाइजर कविता, नर्सिंग ऑफिसर मुकेश कुमार, पुलिस चौकी पीबीएम के गणेशाराम सियाग सहित अस्पताल स्टाफ और सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।

