गोगामेड़ी में स्थित सर्व समाज के लोकदेवता गोगाजी महाराज के मंदिर पर कथित कब्जे को लेकर विरोध तेज हो गया है। श्री जाहर वीर गोगाजी संघर्ष समिति के बैनर तले प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की।
संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर परिसर पर किए गए कब्जे को हटाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। समिति के प्रवक्ता कर्णपाल सिंह दहिया ने बताया कि यह मंदिर श्रद्धा का केंद्र है और इसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ स्वीकार नहीं की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान दयाल सिंह भाटी, विक्रम सिंह चौहान, श्रवण सिंह पंवार, प्रेम सिंह चौहान, सुमेर सिंह चौहान, राम सिंह भाटी, विजेन्द्र सिंह सांखला सहित कई समाजजन मौजूद रहे। संघर्ष समिति ने प्रशासन से शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने की अपील की है।

