बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र से करंट लगने की घटना सामने आई है। झझू रोही इलाके में फ्यूज ठीक करने के दौरान अचानक बिजली का करंट फैल गया, जिससे दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार के अन्य सदस्य खेत में कार्य कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार झझू गांव निवासी मीरा देवी, पुष्पा देवी और जीवणराम नाई फ्यूज लगाने का प्रयास कर रहे थे, तभी वे करंट की चपेट में आ गए। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों और परिजनों की सहायता से तीनों घायलों को उपजिला अस्पताल कोलायत पहुंचाया गया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल तीनों का इलाज जारी है और घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप का माहौल बना हुआ है।

