सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया। महज एक दिन के भीतर चांदी के भावों में 21 हजार रुपये प्रति किलो की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे इसकी कीमत करीब 3 लाख 76 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। इस अचानक आई तेजी से बाजार में हलचल का माहौल बन गया।
व्यापारियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती, डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और औद्योगिक मांग में लगातार इजाफा चांदी की कीमतों को ऊपर ले जा रहा है। बीकानेर के सर्राफा बाजार में मंगलवार तक जहां चांदी 3 लाख 55 हजार रुपये प्रति किलो के आसपास थी, वहीं बुधवार को इसके दाम सीधे लंबी छलांग लगाकर नए स्तर पर पहुंच गए।
बाजार जानकारों का कहना है कि मौजूदा वैश्विक आर्थिक हालात और महंगाई के चलते निवेशक सोने के साथ-साथ चांदी को भी सुरक्षित निवेश विकल्प मान रहे हैं। इसी वजह से निवेश मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
हालांकि, बढ़ती कीमतों का असर आम ग्राहकों पर साफ नजर आने लगा है। सर्राफा कारोबारी रेवंतराम जाखड़ के अनुसार ऊंचे दामों के कारण खुदरा खरीदारी में फिलहाल कमी आई है। वहीं, शादी-विवाह के सीजन से पहले आभूषण निर्माताओं पर भी लागत का दबाव बढ़ गया है।
- Advertisement -
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में यही रुझान बना रहा तो आने वाले दिनों में चांदी के भावों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। एक दिन में 21 हजार रुपये प्रति किलो की यह तेजी न सिर्फ बीकानेर बल्कि पूरे प्रदेश के सर्राफा बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है।

