बीकानेर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने राहत भरी खबर दी है। बढ़ती भीड़ और अतिरिक्त यात्री दबाव को देखते हुए रेलवे ने दो एकतरफा (वन-वे) स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। ये विशेष रेल सेवाएं पोरबंदर से जोधपुर और साबरमती से बीकानेर के बीच चलाई जाएंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इन ट्रेनों का संचालन जनवरी और फरवरी माह में तय तारीखों पर किया जाएगा, ताकि यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिल सके।
गाड़ी संख्या 09491 साबरमती–बीकानेर वन-वे स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी को शाम 5 बजकर 50 मिनट पर साबरमती स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन अपने मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, जोधपुर और नागौर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
रेलवे के अनुसार, पोरबंदर–जोधपुर स्पेशल ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे, जिनमें 6 स्लीपर कोच, 10 सामान्य श्रेणी और 2 गार्ड कोच शामिल हैं। वहीं साबरमती–बीकानेर स्पेशल में 12 स्लीपर, 4 सामान्य और 2 गार्ड डिब्बे लगाए जाएंगे। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले समय और उपलब्धता की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

