बीकानेर में भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 20वें सामूहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह ने पूरे शहर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। पाॅलिटेक्निक कॉलेज मैदान में हुए इस भव्य आयोजन में एक साथ 61 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, वहीं 350 से अधिक प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एक नई दिशा देते हैं। उन्होंने बेटियों को शिक्षा और आत्मनिर्भरता के मार्ग पर आगे बढ़ने का संदेश दिया। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ट्रस्ट की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्ष 1999 से ट्रस्ट निरंतर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और अब तक 599 बेटियों का विवाह कराया जा चुका है।
समारोह के दौरान बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और भावना मेघवाल के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा ‘भावना दिग्दर्शिका’ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर 51 हजार रुपये के भावना अवार्ड सहित विभिन्न नामों से कई पुरस्कार मेधावी छात्राओं को प्रदान किए गए।
खेल मैदान को विवाह मंडप में तब्दील किया गया, जहां हजारों की संख्या में बाराती और शहरवासी मौजूद रहे। भोजन, पेयजल और बैठने की उत्तम व्यवस्थाओं के बीच पूरे आयोजन में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में ट्रस्ट पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

