राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार तड़के एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। लूणकरणसर क्षेत्र के कस्तूरिया गांव के पास एनएच-62 पर घने कोहरे के कारण सामने से आ रही यात्री बस और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा सुबह के समय दृश्यता बेहद कम होने के चलते हुआ।
टक्कर में कार में सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
टोल कर्मी राकेश गर्वा ने बताया कि कार सवार पंजाब निवासी परिवार रामदेवरा में दर्शन कर लौट रहा था। कस्तूरिया गांव के पास कोहरे के कारण सामने से आ रही बस नजर नहीं आई और हादसा हो गया। बस में मौजूद यात्रियों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित रहे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात व्यवस्था बहाल करवाई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

