बीकानेर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुक्ताप्रसाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थानाधिकारी विजेन्द्र सीला के निर्देशन में पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 27 जनवरी को पूगल रोड स्थित ऊन मंडी के पास संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई, जहां उसके पास से करीब 1 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान शंकरलाल के रूप में हुई है।
गिरफ्तार युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी।

