बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में चोरी की एक वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात बदमाशों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए नकदी और घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया।
खेतेश्वर मंदिर के पीछे स्थित खेतेश्वर बस्ती निवासी किशन सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 जनवरी की रात करीब 12 बजे से 3 बजे के बीच अज्ञात लोग उसके घर में घुस आए। चोरों ने घर में रखी करीब 9 हजार रुपये नकद, दो सिलाई मशीन, पानी की मोटर और पानी की टंकी से जुड़ा सामान चोरी कर लिया।
घटना की जानकारी मिलने पर गंगाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

