बीकानेर जिले में आगजनी की एक घटना सामने आई है। हदां थाना क्षेत्र के बाला का गोल गांव में अज्ञात कारणों से खेत की बाड़ में आग लगाए जाने का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना में खेत में बना झोपड़ा और पड़वा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया, जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 26 जनवरी की रात करीब 9 बजे की है। पीड़ित प्रताप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी नखत सिंह ने जानबूझकर उसके खेत की बाड़ में आग लगा दी। आग तेजी से फैलने के कारण झोपड़ा और पड़वा भी चपेट में आ गए।
घटना की सूचना मिलने पर हदां पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है और मामले से जुड़े तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।

