बीकानेर। शहर में विद्युत व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए जीएसएस और फीडर के रख-रखाव, साथ ही पेड़ों की छंटाई जैसे आवश्यक कार्य किए जाएंगे। इसी कारण मंगलवार, 27 जनवरी को बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित समय के लिए बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग के अनुसार, प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कुचीलपुरा, फड़ बाजार, मैन रोड, रोशनीघर चौक व चौराहा, हेड पोस्ट ऑफिस और कमला कॉलोनी क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। इस दौरान रख-रखाव से जुड़े जरूरी तकनीकी कार्य किए जाएंगे।
इसी दिन दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक उदासर कृषि क्षेत्र, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव नगर, बीकानेर फिटनेस सेंटर के आसपास का इलाका, जोधपुर–गंगानगर बायपास, महादेव एन्क्लेव, इरफान कॉलोनी, पेमासर रोड कृषि क्षेत्र, जय श्री मिनरल्स एंड सप्लायर्स, केजी माइंस तथा फिटनेस सेंटर के पास के क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित समय को ध्यान में रखते हुए अपने आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें। कार्य पूर्ण होने के बाद बिजली आपूर्ति पुनः सुचारु कर दी जाएगी।

