बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र से एक नाबालिग छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय छात्र 20 जनवरी को सीकर में कोचिंग जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन न तो वह कोचिंग सेंटर पहुंचा और न ही अब तक उसका कोई सुराग लग पाया है। घटना के बाद से परिजन परेशान हैं और पुलिस से मदद की गुहार लगाई गई है।
परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 20 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे की है। नाबालिग छात्र को उसके पिता ने जेएनवीसी क्षेत्र में जाट छात्रावास के सामने से सीकर जाने वाली बस में बैठाया था। इसके बाद से छात्र का मोबाइल बंद आ रहा है और कोचिंग संस्थान में भी उसकी कोई उपस्थिति दर्ज नहीं हुई।
जब काफी देर तक बेटे से संपर्क नहीं हो पाया और सीकर में भी कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजनों ने जेएनवीसी थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ बस स्टैंड और संभावित रूट्स की जानकारी जुटा रही है। साथ ही छात्र के दोस्तों और परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके बारे में कोई सुराग मिल सके।
- Advertisement -
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस नाबालिग छात्र के संबंध में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें।

