बीकानेर/जैसलमेर | Rajasthan News
राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली। बीकानेर और जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों में तेज आंधी चली, जबकि बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और फलोदी में दिनभर बादल छाए रहे और तेज हवाओं का असर देखा गया। मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बारिश का यह सिलसिला फिलहाल थमने वाला नहीं है और आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव देखने को मिलेगा।
पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में कोहरे का असर रहा। बुधवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू सहित कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह से धूप कमजोर रही, जिससे दिन में भी सर्दी का असर बना रहा।
आखिरी सप्ताह में भी बरसात के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में भी बारिश का दौर जारी रह सकता है। एक स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस के 26 से 28 जनवरी के बीच सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते प्रदेश के कई शहरों में बादल छा सकते हैं और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम में इस बदलाव से तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

