बीकानेर | Bikaner News, Rajasthan News
बीकानेर में 10 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाले पुष्करण समाज के सामूहिक सावा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस अवसर पर सरकार द्वारा बीकानेर को परकोटा एकछत घोषित किए जाने के कारण, परिणय सूत्र में बंधने वाली किसी भी जाती या धर्म की कन्या को 21,000 रुपए की वित्तीय सहायता और आयोजक संस्था को 4,000 रुपए प्रदान करने का प्रावधान है।
सरकारी सहायता के लिए आवेदन पत्र 20 जनवरी 2026 से शिव शक्ति साधना पीठ, गोकुल सर्कल, एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के पास वाली गली में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया को शहर में अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए प्रचार-प्रसार भी तेज किया गया है। इसके तहत आज एक विशेष टैक्सी पर माइक लगाकर पूरे शहर में घोषणा की गई।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी किशन ओझा और केशव बिस्सा ने टैक्सी को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद नरेश जोशी, अनिल कुमार पुरोहित, सुरेंद्र कुमार व्यास, राजकुमारी व्यास, सुमनेश रंगा, रासबिहारी जोशी और प्रेम शंकर रंगा के साथ-साथ महिला शक्ति भी उपस्थित रही।
- Advertisement -
मुख्य आयोजकों ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर परिवार और कन्याओं को लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रचार के माध्यम से नागरिकों को सूचना दी जा रही है, ताकि सभी पात्र परिवार सरकारी सहायता का लाभ प्राप्त कर सकें।
यह कार्यक्रम न केवल समाजिक एकता का प्रतीक है, बल्कि युवाओं और महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता का भी महत्वपूर्ण साधन साबित होगा।

