भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की शानदार शुरुआत करते हुए पहले मुकाबले में 48 रन की मजबूत जीत दर्ज की है। बुधवार को नागपुर में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने दमदार बल्लेबाजी और सधी हुई गेंदबाजी के दम पर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 238 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने आक्रामक अंदाज में 84 रन की बेहतरीन पारी खेली और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाया। उनके अलावा रिंकू सिंह ने 44 रन, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 32 रन और हार्दिक पंड्या ने 25 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और काइल जैमिसन ने 2-2 विकेट झटके।
239 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। पूरी टीम 190 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चैपमैन ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके।
भारत की गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई। वहीं अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली। भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ के आगे न्यूजीलैंड की रन गति लगातार धीमी होती चली गई।
- Advertisement -
अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा, जहां न्यूजीलैंड की नजरें वापसी पर होंगी, जबकि भारत अपनी बढ़त को मजबूत करने के इरादे से उतरेगा।

