बीकानेर शहर में गुरुवार 22 जनवरी को जीएसएस और फीडर रखरखाव कार्य, साथ ही पेड़ों की छंटाई जैसे आवश्यक तकनीकी कार्यों के चलते विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए प्रभावित क्षेत्रों की सूची जारी की है।
विभाग के अनुसार प्रातः 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक सुदर्शना नगर और साई बाबा मंदिर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं इसी दिन दोपहर 2 बजे से सायं 5:30 बजे तक पीएचईडी क्षेत्र, हरलोई हनुमान मंदिर, हरिजन बस्ती और बेनीसर बारी इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक गली नंबर 19 व 20 प्रेमनगर, जाम्भोजी मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में भी बिजली गुल रहेगी। इसके अतिरिक्त प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शहर के बड़े हिस्से में बिजली कटौती प्रस्तावित है।
इस दौरान सांखुडेरा, रिजर्व पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एमएस कॉलेज, पाजब गिरोह का मोहल्ला, चांदनी होटल क्षेत्र, पुलिस रोड लाइन, गिन्नाणी क्षेत्र, बागवानों का मोहल्ला, रामपुरिया आइस फैक्ट्री, चौखुंटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नुरानी मस्जिद, सांसी मोहल्ला, विनोबा बस्ती, बड़ी कर्बला, हुसैनी मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाश नाथ मेढ़ी, कुचीलपुरा, फड़ बाजार, मैन रोड, रोशनीघर चौक व आसपास का क्षेत्र, हेड पोस्ट ऑफिस, नाथु की ताल, शेखों का मोहल्ला, हरिजन बस्ती, बड़ी गुवाड़, लाइट हाउस ऑफिस, पांवासर कुआं, दैनिक भास्कर कार्यालय, महिला मंडल स्कूल, केसर-देसर चौक, अगुणा चौक, संस्कृति स्कूल तथा नगर निगम स्टोर के पीछे का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
- Advertisement -
विद्युत विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए पहले से आवश्यक व्यवस्थाएं कर लें। रखरखाव कार्य पूर्ण होने के बाद विद्युत आपूर्ति को पुनः सुचारु कर दिया जाएगा।

