मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र में शराब के नशे में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना करणी रीको क्षेत्र की है, जहां 20 जनवरी की शाम करीब छह बजे युवक ने किराए के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
इस संबंध में मृतक के ससुर लखन सिंह निवासी करणी रीको ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि उसका दामाद गौरव रीको स्थित एक स्टील फैक्ट्री में काम करता था और उसे शराब पीने की लत थी। 20 जनवरी को वह अत्यधिक शराब के नशे में था और इसी दौरान उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
पुलिस ने सूचना के आधार पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

