बीकानेर जिले में घने कोहरे के कारण लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र के खाजूवाला–दंतौर मार्ग पर सात एसएसएएम के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक के बाद एक तीन वाहन आपस में टकरा गए। दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोहरे के चलते सड़क पर आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को देखकर कार चालक ने वाहन की गति कम कर दी। इसी दौरान पीछे से आ रही बस कार से टकरा गई, जिससे कार आगे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली, कार और बस तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के बाद राहगीरों की मदद से घायलों को खाजूवाला उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु करवाया।

