मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में मौसम के बड़े बदलाव की चेतावनी जारी की है। 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही मौसम करवट लेगा। पहले दिन कुछ जिलों में बारिश की संभावना है, जबकि 23 से 25 जनवरी तक पूरे प्रदेश में व्यापक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी के अनुसार 22 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। आकाशीय बिजली को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
23 से 25 जनवरी के बीच प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। खास बात यह है कि इस दौरान 2500 मीटर ऊंचाई तक भी बर्फबारी हो सकती है, जो इस सीजन में पहली बार अनुमानित है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बदलाव से पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड और बढ़ेगी, वहीं लंबे समय से बारिश-बर्फबारी का इंतजार कर रहे लोगों को राहत मिल सकती है।

