गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के सुजानदेसर में रामदेवजी मंदिर से पहले एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि घना कोहरा हादसे की मुख्य वजह रहा, जिससे वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो लोग घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से बाहर निकाला और प्राथमिक मदद दी। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि बीकानेर में घने कोहरे के चलते आज अब तक तीन सड़क हादसों की सूचना सामने आ चुकी है।

