जोधपुर–जैसलमेर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा
रामदेवरा में बाबा रामदेव के दर्शन कर गुजरात लौट रहे श्रद्धालुओं की एक बस मंगलवार शाम को दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। जोधपुर–जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर केरू गांव के पास मुलानाड़ा रॉयल्टी नाके के समीप बस और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी तेज कि बस के परखच्चे उड़ गए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रेलर दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बस में फंसे घायलों को निकालने के लिए पुलिस को ग्रामीणों की मदद लेनी पड़ी। कई शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाए गए, जिससे हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
घायलों को एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से जोधपुर के मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
गुजरात के अरवल्ली जिले के थे सभी श्रद्धालु
बस में सवार सभी यात्री गुजरात के अरवल्ली जिले के रमाणा रूपण गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। ये सभी श्रद्धालु रामदेवरा (जैसलमेर) में दर्शन कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। बस में कुल 20 यात्री सवार थे, जिनमें से चार की मौत हो गई और 16 घायल हुए हैं।
- Advertisement -
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और ट्रेलर चालक सहित हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

