लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में चलती ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा नाथवाना और लूणकरणसर के बीच रेलवे ट्रैक पर हुआ, जहां ट्रेन से गिरने के कारण युवक की मौके पर ही जान चली गई।
मृतक की पहचान जतन सिंह पुत्र माल सिंह, निवासी वार्ड संख्या 35, लूणकरणसर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, जतन सिंह अपने चाचा के साथ हरिद्वार में दादी की अस्थियां विसर्जित कर लौट रहा था। वापसी के दौरान नाथवाना-लूणकरणसर के बीच पिलर संख्या 241/2 के पास वह अचानक ट्रेन से नीचे गिर गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और सामाजिक संगठनों के सेवादार मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल बन गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

