बीकानेर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और अब देवस्थल भी चोरों के निशाने पर आ गए हैं। ताजा मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के मिंगसरिया स्थित कालकाजी माताजी मंदिर का है, जहां अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
इस संबंध में इन्दपालसर बड़ा निवासी गोपालराम ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी के अनुसार 17 जनवरी की रात अज्ञात चोर मंदिर में घुस आए और वहां से माताजी के पांच चांदी के छत्र चोरी कर ले गए। इसके अलावा मंदिर परिसर में रखे कमरे से राशन का सामान, एलसीडी टीवी, डीवीआर, पेन ड्राइव सहित अन्य सामग्री भी चुरा ली गई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और चोरी की घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। मंदिर में हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में रोष और चिंता का माहौल है।

