बीकानेर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र कोटगेट के सट्टा बाजार और सांखला फाटक इलाके में नाले से फैलता गंदा पानी स्थानीय लोगों और दुकानदारों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। नाला बार-बार चोक होने के कारण सड़क पर गंदे पानी का जमाव हो जाता है, जिससे राहगीरों का आवागमन बाधित होता है और दुकानों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम हर साल नाले की सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च करता है, इसके बावजूद हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा। गंदगी और बदबू के कारण क्षेत्र में व्यापार करना मुश्किल हो गया है। दुकानदारों ने कई बार नगर निगम प्रशासन को शिकायतें दीं, लेकिन हर बार अस्थायी सफाई कर मामला टाल दिया जाता है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित अधिकारी मौके पर निरीक्षण तक नहीं करते और जनप्रतिनिधि भी इस गंभीर समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। नाले की निकासी व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है, जिससे हर कुछ दिनों में नाला ओवरफ्लो होकर सड़क पर गंदा पानी फैला देता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि जब तक नाले की स्थायी व्यवस्था और ठोस समाधान नहीं किया जाता, तब तक उन्हें इसी परेशानी से जूझना पड़ेगा।

